सुल्तान टेलर ने निःशुल्क मास्क बनाकर बांटने की छेड़ी मुहिम, देखें वीडियो - बाराबंकी में निःशुल्क मास्क बनाकर बांटने की छेड़ी मुहिम
देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से न फैले, इसके लिए फेस मास्क, सैनिटाइजर जैसे अन्य जरूरत के सामानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. बाराबंकी के मसौली गांव में रहने वाले सुल्तान टेलर ने लॉकडाउन में अपने घर में ही दिन रात मेहनत करके फेस मास्क बनाते हैं, और कोरोना को हराने की जंग में शामिल हो गए. वह अब तक तकरीबन दस हजार से भी ज्यादा फेस मास्क अपने हाथों से बनाकर क्षेत्र के लोगों में नि:शुल्क रूप से बांट चुके हैं. बता दें कि एक मास्क बनाने में तकरीबन पंद्रह रुपयों का खर्च आता है.