खाकी के दामन में फिर लगा दाग, थाने के अंदर स्मैक पीते दारोगा का वीडियो वायरल - दारोगा का स्मैक पीते वीडियो वायरल
लखनऊ के गुडंबा थाने में तैनात एक दारोगा की करतूत का वीडियो वायरल हुआ है. गुडंबा थाने में दारोगा हरिदास मिश्रा की पोस्टिंग है. वह शराब और स्मैक के नशे का आदी है. इसके लिए वह कोई जगह आम और कोई खास नहीं समझता. दारोगा हरिदास मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुडंबा पुलिस सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है. दारोगा हरिदास का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसमें वह थाने के अंदर ही स्मैक पीते हुए नजर आ रहा है. दारोगा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर गुडंबा पुलिस को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई है. हालांकि, वायरल वीडियो से हुई फजीहत के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. इसकी पुष्टि एडीसीपी प्राची सिंह ने की है. नोट: ईटीवी भारत इस वायरस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.