वाराणसी: बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने नारी व्यथा के नाम से किया नुक्कड़ नाटक - अमोनिया नुक्कड़ नाटक
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 8 मार्च को होने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पहले छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों सहित आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया. यहां अमोनिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नारियों के साथ हो रहे छेड़छाड़ को दर्शाया. छात्र-छात्राओं ने समाज को निर्देश दिया कि लोग जागरूक हों और महिलाओं के साथ उत्पीड़न देश में पूरी तरह से बंद हो.