लखनऊ में कोरोना का खौफ, छात्र कर रहे ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध - कोरोना की तीसरी लहर
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय से लेकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय तक ऑफलाइन परीक्षाएं कराने पर अड़े हैं. छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि 16 जनवरी तक ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गई है. नियमित कक्षाओं को ऑनलाइन किया गया है. वहीं दूसरी ओर ऑफलाइन परीक्षाएं कराई जा रही हैं. कक्षाओं से ज्यादा भीड़ परीक्षाओं में होती है. अगर कोई छात्र संक्रमित होता है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.