बुलंदशहर: तीन गांवों में आया चक्रवात, हुआ भारी नुकसान - बुलंदशहर में चक्रवात
बुलंदशहर: जिले के स्याना तहसील क्षेत्र अंतर्गत 3 गांवों में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक आए चक्रवाती तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है. चक्रवात में सबसे ज्यादा नुकसान सूरजपुर टिकरी गांव में हुआ है. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन टीम के साथ मौके पर पहुंची और लोगों से दूसरी सुरक्षित जगह शिफ्त होने की अपील की है. वहीं सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है. ग्रामीणों की मदद के लिए जो भी नियमतः होगा वो व्यवस्था कराई जाएंगी.