आगराः क्रिकेट की गेंद घर में जाने पर दो पक्षों में हुआ पथराव - आगरा में पथराव
आगराः थाना छत्ता अंतर्गत जीवनी मंडी चौकी क्षेत्र के मस्ता की बगीची में सोमवार को क्रिकेट की गेंद घर में जाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी होने लगी. पथराव की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस को देख मौके पर से सभी लोग भाग गए. पूरी घटना की किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि घर में गेंद जाने पर लोगों ने विरोध किया. कहा कि लॉकडाउन के बाद मस्ती सूझ रही है जिसके बाद विवाद हो गया.