ओम प्रकाश राजभर की सभा में मंच टूटा, मची भगदड़ ! - ओम प्रकाश राजभर की चुनावी सभा
फर्रुखाबाद जिले में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के संबोधन के समय मंच टूट गया. मंच टूटते ही सभा में भगदड़ मच गई. हालांकि कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने मामला संभाल लिया और अतरिक्त लोगों को मंच से उतार दिया. घटना के बाद ओम प्रकाश राजभर अकेले ही मंच से खड़े होकर संबोधन करते रहे. बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर ब्लॉक में आयोजित कश्यप सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे.