शाहीन बाग का 'महिला प्रदर्शन' का एक महीना पूरा - CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुआ महिलाओं का CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच गया है. गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी महिलाएं अब घरों से बाहर आ रही हैं. शाहीन बाग की महिलाएं देश की अन्य महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन कैसे बनीं? इसके पीछे भी एक जर्नी है. बीते महीने नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष और विरोध में उबाल देखने को मिला. लोगों ने प्रदर्शन किए और रैलियां भी निकालीं. कुछ क्षेत्रों में ये विरोध हिंसक भी हो गया. इन प्रदर्शनों में कुछ का प्रदर्शन एक दिन चला तो कुछ का किसी तरह हफ्ते भर तक खिंचा, लेकिन जो दृणता के साथ डटी रहीं वो थीं शाहीन बाग की महिलाएं...देखें स्पेशल रिपोर्ट.