बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंची महिला प्रत्याशी - सीतापुर में चौथे चरण का मतदान
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. नामांकन के पहले दिन सपा से समर्थित जिला पंचायत सदस्य की महिला प्रत्याशी सीमा शुक्ला बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंची. बैलगाड़ी पर सवार होकर सीमा शुक्ला जैसे ही शहर के मुख्य चौराहे लालबाग पर पहुंची वैसे ही उन्हें देखने के लिए हुजूम उमड़ा पड़ा. हालांकि पुलिस ने उन्हें वहीं पर रोक लिया और नामांकन स्थल तक पैदल ही जाने दिया. इस दौरान सीमा शुक्ला ने कहा कि मैं एक किसान की बेटी और किसान की बहू हूं. भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है. इसलिए वह बैलगाड़ी पर सवार होकर पर्चा दाखिला कराने आई हैं.
Last Updated : Apr 17, 2021, 10:12 PM IST