उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सपा के पूर्व सांसद ने नगर निगम में दिया धरना, कहा-विधायक और मेयर के झगड़े में पिस रही जनता - फिरोजाबाद ताजा खबर

By

Published : Nov 10, 2021, 9:53 AM IST

फिरोजाबाद शहर में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में धरना दिया. पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि शहर विधायक और महापौर के झगड़े में जनता पिस रही है. शहर में विकास कार्य ठप्प हो गए है और जनता परेशान है. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने धरना स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नगर निगम में आम आदमी के हितों की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो डेंगू फैला था उसकी वजह यह थी कि नगर निगम क्षेत्र में जो बड़े-बड़े नाले हैं, अन्य सालों की अपेक्षा इस साल उनकी सफाई नहीं करायी गई. जिसकी वजह से शहर में डेंगू महामारी फैली और तमाम लोगों की जान भी चली गई, जिसमें सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि यह सब महापौर और नगर विधायक की आपसी गुटबाजी की वजह से हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details