बरेली की बिथरी विधानसभा से सपा ने दिया इस नए-नवेले नेता को टिकट, कहा- ऐसे करूंगा क्षेत्र का विकास - बरेली लेटेस्ट न्यूज
बरेली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते समाजवादी पार्टी ने जिले के बिथरी विधानसभा से सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्या को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. अगम मौर्या इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में आंवला विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. 2017 के चुनाव में हार मिलने के बाद वो साल 2018 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने अगम मौर्या पर भरोसा जताते हुए बिथरी विधानसभा से टिकट दिया है. इसके चलते सपा प्रत्याशी अगम मौर्या ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों, माताओं-बहनों और बेरोजगारों को सम्मान मिलेगा. जनता के मिल रहे समर्थन से साफ है कि समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.