UP Assembly Election 2022: विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे सपा प्रत्याशी नरेंद्रपाल सिंह - SP candidate Narendra Pal Singh
कानपुर देहात में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर घमासान तेजी से जारी है और इस चुनावी समर में सभी राजीनीतिक दल वोटरों को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में सभी दल के नेता अपनी-अपनी पार्टी की योजनाओं और सुविधाओं को जन, जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जिसके चलते रविवार को भोगनीपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नरेंद्रपाल सिंह उर्फ मन्नू ने नामांकन दाखिल किये. इस दौरान उन्होंने etv भारत की टीम के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो विकास के मुद्दे पर चुनाव में ताल ठोकेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव जीत कर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीरें बदलेंगे.
Last Updated : Jan 30, 2022, 6:22 PM IST