यूपी में महंगाई के विरोध में अनोखा प्रदर्शन, सामाजिक कार्यकर्ता ने कंधों से खींची बैलगाड़ी - उत्तर प्रदेश समाचार
शाहजहांपुर में महंगाई के विरोध में अनोखा प्रदर्शन हुआ. यहां सामाजिक कार्यकर्ता ने बैलगाड़ी को अपने कंधे से खींच कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में अच्छे दिन कभी नहीं आए. महंगाई के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महंगाई के कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.