उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

कैमरे के सामने सपेरे को सांप ने डसा, मौत, देखिए वीडियो - बस्ती में सांप

By

Published : Jul 24, 2021, 3:30 AM IST

बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के कम्हरिया निवासी वारिस अली सपेरे हैं. वारिस अली कहीं से दो जहरीला सांप पकड़ कर घर लें आए और गांव के लोगों को सांप दिखाने लगा. गांव वालों को सांप दिखा कर झोली में रखते समय एक सांप ने वारिस अली के अंगुली में काट लिया. सांप काटने के बाद वारिश की आवाज लड़खड़ाने लगी. गांव के लोगों ने आनन-फानन में सपेरे को निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार कम्हरिया निवासी वारिस अली गांव-गांव जाकर सांप पकड़ने का काम करते थें. इसी से परिवार का भरण पोषण करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details