मारपीट और पथराव में आधा दर्जन घायल, वीडियो वायरल - बरेली
बरेली के मीरगंज के चुरईदलपतपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर पथराव हुआ. लोगों ने घर में घुस कर लाठी डंडों से जमकर मारपीट की. लाठी डंडे लेकर रोड पर दौड़ते लोगों को देखकर गांव में दहशत पैदा हो गई. झगड़े में पांच लोग घायल हो गए. घायलों के अस्पताल जाने के बाद दोनों पक्षों में दोबारा मारपीट हुई. झगड़े की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई. पुलिस ने कड़ा रुख अपना कर गली में खड़े लोगों को घरों में भेजा. किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.