डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी पल्लवी पटेल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल की बेटी पल्लवी पटेल को सिराथू सीट(Sirathu Seat) से टिकट मिला है. जिसके बाद मचे बवाल के बीच पल्लवी पटेल ने कहा है कि अब कोई विवाद नहीं है. ईटीवी से बातचीत करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा है कि वो समाजवादी पार्टी व अपना दल (क) गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी के रूप में सिराथू से चुनाव लड़ेंगी. यही नहीं खुद की पार्टी का कोई सिंबल न होने से वो सपा के ही सिंबल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के खिलाफ ताल ठोकेंगी. पल्लवी ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य सिराथू के बेटे हैं, तो मैं वहां की बहू हूं और मैं वहां की हर नब्ज़ पहचानती हूं. अपना दल कोटे के सभी प्रत्याशियों पर फैसला हो चुका है जल्द ही घोषणा भी हो जाएगी.