Lockdown में घरों में सुरक्षित रहें, बाहर निकलें तो पहने मास्क: श्रीकांत शर्मा - coronavirus news
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन में लोग अपने घरों पर सुरक्षित रहें. सरकार की पूरी कोशिश है कि जो भी आवश्यक वस्तुएं हैं, वह लोगों के घरों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि करोना के खिलाफ जंग में हमारे योद्धा जमीन पर कार्य कर रहे हैं. वह सब प्रयास कर रहे हैं कि आप लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आप घर में रहें और बाहर निकलें तो मास्क का जरूर उपयोग करें. साथ ही अपने घर में बने हुए मास्क का भी प्रयोग करें.