देखिए, माफियाओं के छोटे दलों से चुनाव लड़ने की कोशिशों पर क्या कहते हैं डॉ. संजय निषाद... - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के साथ गठबंधन करने वाले निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद इन दिनों खासे चर्चा में हैं. पिछले दिनों वह वह तब चर्चा में आए थे, जब सहयोगी दल के रूप में खुद के लिए उप मुख्यमंत्री पद की मांग कर दी थी. संजय निषाद ने 2016 में निषाद पार्टी की नींव रखी थी. 2019 में इनकी पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल हो गई. संजय निषाद ने निषादों के इतिहास पर कई पुस्तकें भी लिखी हैं. राजनीति में आने से पहले वह गोरखपुर में एक क्लीनिक चलाते थे. पूर्वांचल में गंगा के किनारे स्थित जिलों में निषादों की अच्छी खासी आबादी है. लगभग 16 जिलों में निषाद वोट प्रभावी भूमिका में है. विधान सभा चुनावों को लेकर उनकी पार्टी की तैयारी सहित विभिन्न विषयों पर हमने उनसे विस्तार से बात की. पेश हैं प्रमुख अंश...
Last Updated : Jan 27, 2022, 8:40 PM IST