अम्बेडकरनगर: सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण की मांग और NPR के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया - लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
आरक्षण की मांग और NPR का विरोध कर रहे सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. सभी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सांसद आवास जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ही रोक लिया. सांसद से मिलने से रोके जाने से नाराज लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस और सरदार सेना के समर्थकों में तीखी झड़प भी हुई और बाद में सांसद के प्रतिनिधि ने आकर कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया.