बनारस की गलियों में सारा अली खान की मस्ती... देखें वीडियो - अतरंगी रे की शूटिंग
वाराणसी: फेमस फिल्म अदाकारा सारा अली खान इन दिनों वाराणसी में हैं. वाराणसी में वह फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग वाराणसी से कुछ दूर चंदौली जिले के एक गांव में की जा रही है. इसके लिए वह रामनगर के एक होटल में रुकी हुई हैं. रविवार को सारा ने वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध विश्वनाथ गली में पहुंचकर शॉपिंग की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. रंग-बिरंगे कपड़ों की दुकान से लेकर रंग बिरंगी चूड़ियां और खाने-पीने के आइटम्स के साथ उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. पतली सकरी गलियों में किस तरह से भीड़भाड़ रहती है इन बातों का जिक्र करते हुए सारा बनारस की मस्ती में पूरी तरह से रंगी नजर आ रही हैं.