बापू को याद कर यहां क्यों रोते हैं सपा नेता, जानिए इसकी पूरी कहानी - sambhal mahatma gandhi statue
संभल के सपा नेता गालिब खान का बापू की प्रतिमा से लिपटकर रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सपा नेता बापू को याद करते हुए रो रहे हैं. आपको बता दें कि 2019 में भी 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी जी को याद करते हुए संभल जिले के ही समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान और उनके समर्थक फूट-फूटकर रोये थे और खूब वायरल हुए थे. स्थानीयों का कहना है कि यहां हर साल सपा नेता बापू को याद करते हुए इसी तरह भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं.