घोड़ा-गाड़ी से आए सपाइयों ने पॉलिश किए जूते, मांगी भीख...जानिए वजह - सपाइयों ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन
कन्नौज : जिले में गुरुवार को सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर भीख मांगी, तो कुछ घोड़ा-गाड़ी पर सवार नजर आए. प्रदर्शन में कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने बूट पर पॉलिश भी की. प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं में महिलाएं भी शामिल रहीं. महिलाओं ने महंगाई के विरोध में चूल्हे पर रोटी बनाई, देखें वीडियो...