सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, डीएम कार्यालय में घुसने के दौरौन हुई हाथापाई - लखनऊ समाचार
लखनऊ : महंगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जिले में समाजवादी पार्टी युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और उनके बीच नोकझोंक भी हुई. सपा कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव में पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया. कलेक्ट्रेट पहुंचे युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में घुसने का प्रयास किया. इस दौरान हाथापाई भी हुई. लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष राम प्रकाश मौर्य ने बताया कि "जिलाधिकारी के माध्यम से हम राज्यपाल को ज्ञापन भेजने आए हैं, जिसमें कानून व्यवस्था महिला उत्पीड़न और पंचायत चुनाव में पक्षपात के मुद्दे उठाए गए हैं. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाना चाहिए."