बीजेपी पर भड़कीं सपा नेता उर्मिला राजपूत, कहा-केवल 5 किलो राशन देने से नहीं होता विकास - सपा नेता ने बीजेपी को घेरा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) निकट है. आगामी चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनावी बिसात बिछाने में लगे हैं. इस चुनावी समर में प्रसार-प्रसार के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. पार्टियों के नेता/कार्यकर्ता एक-दूसरे की कमियां उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे महौल में ईटीवी भारत की टीम ने फर्रुखाबाद जिले से पूर्व विधायक व सपा नेता उर्मिला राजपूत से क्षेत्र में हुए विकास के मुद्दे पर बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी और प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया. बता दें, कि उर्मिला राजपूत वर्तमान में समाजवादी पार्टी की नेता हैं. सपा में आने से पहले उन्होंने बीजेपी से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. वर्ष 1989 में वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से भी चुनाव से लड़ चुकीं हैं.