विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की 400 सीटें आएंगी: मनोज सिंह - मनोज सिंह
वाराणसी: विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां ऐड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. वहीं, ईटीवी भारत भी लगातार राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से बातकर उनको मुद्दों को जनता के बीच पहुंचा रहा है. आज ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि 2022 में सरकार बनते ही सबसे पहले युवाओं के लिए रोजगार सृजन किया जाएगा. उन्होंने शिवपाल यादव के गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर कहा कि चाचा का सम्मान है, चाचा एक समाजवादी पार्टी नेता है. वहीं, भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह झूठों की एक मंडी है. भाजपा देश को तोड़ने वाली पार्टी है, इसकी कथनी-करनी में बहुत अंतर है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि हमारी 400 सीटें पार होंगी और जो 3 सीट बचेंगी उसको भारतीय जनता पार्टी व अन्य दल बांट लेंगे.
Last Updated : Nov 7, 2021, 11:29 AM IST