सपा ने चुनावी गीत रिलीज कर किया योगी सरकार पर तंज, देखें वीडियो - समाजवादी पार्टी ने जारी किया चुनावी गीत
2022 की विधानसभा चुनावी तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. सोमवार को समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के माध्यम से विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी गीत जारी किया है. इस समाजवादी पार्टी के चुनावी गीत में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए गए हैं. वीडियो के माध्यम से कोरोना के संकट काल के दौरान अव्यवस्था का जिक्र किया गया है, तो तमाम अन्य तरह के घटनाक्रम भी चुनावी गाने में दिखाए गए हैं. समाजवादी पार्टी इस गीत के माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील कर रही है. सपा इस गीत के माध्यम से योगी सरकार को सबक सिखाने का संदेश भी दे रही है कि जनता अब बीजेपी सरकार का सफाया कर देगी.