सहारनपुर: गीतकार जावेद अख्तर के आजान बैन करने वाले ट्वीट पर भड़के उलेमा - सहारनपुर ताजा समाचार
गीतकार जावेद अख्तर ने लाउडस्पीकर पर अजान का न सिर्फ विरोध किया है बल्कि कोरोना काल में अजान पर बैन लगाने की मांग की है. जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर देवबंदी उलेमाओं ने ऐतराज जताया है. उलेमाओं ने कहा कि अजान का मतलब एक एलान होता है, जिससे मुसलमानो को पांचों वक्त की नमाज पढ़ने के लिए बताया गया है. देवबंदी उलेमा एवं मुफ्ती असद कासमी का कहना है कि गीतकार जावेद अख्तर ने अजान बंद करने की जो मांग की है वह बेहद निंदनीय है. इस तरह की मांगे पहले भी कुछ लोग करते चले आए हैं. जावेद अख्तर जैसे लोगों की कोई हैसियत नहीं जो संविधान और इस्लाम की शरीयत की मुखालफत करें.