अलीगढ़ में पुलिस के सामने किन्नरों का हाईवोल्टेज हंगामा...इस वजह से हुए थे नाराज - UP crime news
अलीगढ़ में किन्नरों ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया. दरअसल, गाजियाबाद के कुछ किन्नर कार से एटा जा रहे थे. अलीगढ़ के पास एक आटो वाले ने उनकी कार में टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस किन्नरो को चौकी ले आई. यहां किन्नरों ने जमकर हंगामा किया. वे नुकसान की भरपाई के लिए आटो वाले से मुआवजा मांग रहे थे. अंत में आटो वाले से किन्नरों ने क्षति के रूप में 3000 रुपए लिए तब जाकर वे शांत हुए.