हरदोई: रोटी बैंक ने गरीब बच्चों में किया रंग और पिचकारियों का वितरण - रोटी बैंक ने बच्चों को बांटे रंग और पिचकारी
हरदोई: जिले में रोटी बैंक ने होली के मद्देनजर आर्थिक रूप से अक्षम बच्चों में पिचकारी और रंगों का वितरण किया है. इस बैंक का मुख्य उद्देश्य गरीबों और असहायों की सहायता करना और उनमें भोजन वितरित करना है. होली और दीवाली जैसे त्योहारों पर इस बैंक के द्वारा आर्थिक रूप में अक्षम बच्चों में खाद्य सामग्री आदि वितरण भी किया जाता है.