सिर्फ आम लोग ही नहीं, नेता व अधिकारी भी हैं राजधानी में सड़क जाम के जिम्मेदार, देखें रिपोर्ट.. - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
राजधानी लखनऊ में सड़क जाम की समस्या बहुत आम है. यहां हर रोज जनता जाम से जूझती नजर आती है. हालांकि जाम लगने की मुख्य वजह भी आम लोग ही हैं. वाहन चालक अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे आड़ी-तिरछी खड़ी कर देते हैं. सड़क किनारे आम लोग ही नहीं, नेता-अधिकारियों की गाड़ियों को भी पार्क किया जाता है. इससे सड़कों पर भारी अतिक्रमण हो जाता है. हालांकि निगम का दावा है कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को उठाने का काम किया जा रहा है लेकिन उनके पास उतने क्रेन नहीं है जिससे सभी गाड़ियों को उठाया जा सके. हजरतगंज में मल्टी लेवल पार्किंग का भी निर्माण किया गया है. हालांकि वहां पार्किंग कभी भी फुल नहीं होती क्योंकि लोगों वहां पैसे देने से कतराते हैं.