बच्चों को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, CCTV में कैद हुई घटना - लखनऊ ताजा समाचार
लखनऊ: घटना राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक कस्बे की है, जहां देर रात बच्चे सड़क पर बैडमिंटन खेल रहे थे. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने बच्चों को बचाने की कोशिश की. बचाने की कोशिश में गाड़ी असंतुलित होकर गिर गई. गनीमत यह रही कि बाइक सवार को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन यह दिल दहला देने वाला पूरा मंजर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.