RLD कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के काफिले को दिखाए काले झंडे, वीडियो में दिखी अफरा-तफरी - बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह का विरोध
उत्तर प्रदेश के बागपत में बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह (bjp MP Dr Satyapal Singh) को किसानों का विरोध झेलना पड़ा. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद की गाड़ी रोड से गुजर रही है और कुछ लोग उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध कर रहे हैं. विरोध कर रहे लोग RLD के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. इस दौरान किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही बीजेपी मुर्दाबाद के नारे भी सुनाई दिए. हालांकि, हालात बिगड़ने से पहले पुलिस ने कार्यकर्ताओं को काबू में किया और उन्हें रास्ते से हटाया. बताया जा रहा है सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह चाय पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दोघट थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंचे थे.