अखिलेश से दुखी राजा हड़हा के बेटे रितेश सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर ठोंकी ताल - राजा हड़हा के पुत्र
UP Assembly Election 2022 : लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में दरियाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजा राजीव कुमार सिंह के पुत्र रितेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोंक दी है. रितेश सिंह ने निर्दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर समाजवादी खेमे में हलचल मचा दी है. गौरतलब है कि वर्तमान में यहां से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे पूर्व मंत्री और राजा हड़हा के नाम से मशहूर राजीव कुमार सिंह अपने बेटे रितेश सिंह के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने उनकी बजाय यहां से पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को टिकट दे दिया. रितेश सिंह ने बताया कि वे लोग लगातार क्षेत्र में रहे, लेकिन इस बार पार्टी ने एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दे दिया है, जिसका खुद का वोट क्षेत्र में नहीं है. ऐसे तमाम मुद्दों पर रितेश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. देखें वीडियो
Last Updated : Feb 6, 2022, 7:19 AM IST