जानिये, आखिर किस वक्त लागू हुआ था देश का संविधान - गणतंत्र दिवस
देश के विभिन्न हिस्सों में आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. सन 1950 में आज ही के दिन यह तय किया गया कि देश के सारे काम कानून के हिसाब से किये जाएंगे. पीआईबी के अनुसार 26 जनवरी 1950 के दिन सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर देश गणतंत्र बना. इसके ठीक छह मिनट बाद यानि 10 बजकर 24 मिनट पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने देश के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. संविधान के लागू होते ही हमारा देश संप्रभु, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष घोषित हो गया.