पीएम मोदी का कार्यक्रम खत्म होते ही मची रिफाइंड की लूट, देखें वीडियो - अलीगढ़ में पीएम मोदी की बैठक
अलीगढ़ में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) की जनसभा खत्म होने के बाद अव्यवस्था देखने को मिली. कार्यक्रम में आए लोगों का तांडव देखने को मिला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि जनसभा खत्म होने के बाद लोगों की भीड़ वहां रखे सामानों पर टूट पड़ती है. वीडियो में रिफाइंड के सील पैक टिन (refined loot), लंच पैकेट और पानी की बोतलों की लूट दिख रही है. रिफाइंड के दर्जनों टिन लोग ले जाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला गौमत चौराहा स्थित गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है.