उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

रियलिटी चेक : सिविल अस्पताल में बनाया गया रैन बसेरा, तीमारदार बोले ठीक-ठाक है व्यवस्था ! - रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का रियलिटी चेक

By

Published : Dec 14, 2021, 4:56 PM IST

राजधानी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के लिए रैन बसेरा बनाया गया है. मरीजों के साथ आए तीमारदार अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस रैन बसेरे का लाभ उठा सकते हैं. अस्पताल में बनाए गए इस रैन बसेरे में महिलाओं व पुरुषों के लिए ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. बता दें यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में यात्रियों, असहाय लोगों व दूरस्त स्थानों से आए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रैन बसेरे की उपयोगिता काफी महत्वपूर्ण होती है. इसी क्रम में सिविल अस्पताल में मरीजों के साथ आए तीमारदारों के लिए अस्पताल प्रशासन ने रैन बसेरे की व्यवस्था की है. ईटीवी भारत की टीम ने इस रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का रियलिटी चेक किया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम को रैन बसेरे की व्यवस्था ठीक-ठाक मिली. इस दौरान टीम ने रैन बसेरे में रुके लोगों से बातचीत की. बातचीत के दौरान रैन बसेरे में ठहरे हुए लोग संतुष्ट नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details