राशन डीलर ने ग्रामीणों को तमंचे से धमकाया, देखें वायरल वीडियो - आगरा एत्मादपुर विधानसभा धमकाया
ताज नगरी आगरा में एक बार फिर राशन डीलर के भाई की खुली गुंडई देखने को मिली है. राशन डीलर कार्ड धारक के गांव में तमंचा लेकर पहुंच गया और झगड़ा करने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला एत्मादपुर विधानसभा के गांव वास वोडिया का है. राशन डीलर जगदीश का भाई सुनील कुमार अपने एक अन्य साथी विवेक को लेकर पड़ोसी गांव में जाता है, जहां कार्ड धारक से कुछ कहासुनी होने पर तमंचा लेकर झगड़े पर उतारू हो जाता है, जिसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.