इटावा: गमले में निकला रैट स्नेक, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - rat snake found in a house of etawah
यूपी के इटावा में बरसात का मौसम शुरू हो गया है, ऐसी स्थिति में प्राकृतिक वन्यजीवों पर भी आपदा आ जाती है. वह अपने प्राकृतिक आवासों को छोड़कर बस्ती की तरफ रुख कर लेते हैं. ऐसी ही स्थिति में एक रैट स्नेक इटावा के गंगा विहार कॉलोनी में अवनीश यादव के मकान में घुस गया. परिवार में बच्चे महिलाएं और सभी सदस्य बुरी तरह से डर गए. उन्होंने सांप को देखने के बाद तुरंत ही वन विभाग की टीम को फोन कर दिया. प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार वर्मा के निर्देशन में (स्कॉन) सोसाइटी फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के सचिव संजीव चौहान ने अपनी टीम और उपकरण के साथ पहुंचकर उस सांप का रेस्क्यू किया और उसको उसके प्राकृतिक आवास जंगल में जाकर छोड़ दिया.