रामपुर स्वार सीट अपना दल प्रत्याशी हैदर अली खान ने कहा- सपा ने किया मुसलमानों का सबसे ज्यादा नुकसान - सपा सांसद आजम खां
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रामपुर में स्वार सीट के अपना दल प्रत्याशी हैदर अली खान उर्फ हमज़ा मियां से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. वो पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खान का बेटे हैं. इस सीट पर हैदर अली का मुकाबला सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से होगा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दूर करना, उनकी प्राथमिकता होगी.