उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

श्री राम ने भंग किया शिव का पिनाक धनुष,आज क्षेत्र भ्रमण पर निकलेंगे श्री राम - श्री राम ने भंग किया शिव का पिनाक धनुष

By

Published : Oct 10, 2021, 8:31 PM IST

आगरा: उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामबारात को अनुमति न मिलने के बाद मनकामेश्वर मंदिर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है. मंचन के तीसरे दिन भगवान श्री राम ने शिव का पिनाक धनुष भंग कर दिया. जिसके बाद सीता स्वयंवर पूर्ण हुआ.आज भगवान राम,सीता और लक्ष्मण का डोला क्षेत्र में भ्रमण पर निकलेगा. उत्तर भारत की मशहूर रामबारात को कोविड-19 के कारण अनुमति नही मिली है, लेकिन योगी सरकार ने राम भक्तों की आस्था को सम्मान देने के लिए रामलीला मंचन की स्वीकृति दे दी है. इसी श्रृंखला में ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर प्रांगण में रामलीला का मंचन किया जा रहा है. जहां मंचन के तीसरे दिन भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने भगवान शिव के पिनाक धनुष को भंग कर सभी को चौंका दिया. जिसके बाद भगवान परशुराम और श्री राम के बीच संवाद कथा का मंचन किया गया. पिनाक धनुष भंग लीला के बाद श्री राम और माता जानकी का विवाह सम्पूर्ण हुआ. जिसे देखने के लिए श्रोताओं की भीड़ जुटी रही.मनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत योगेश पूरी का कहना है कि इस वर्ष भी रामबारात के आयोजन की अनुमति नही मिली है, लेकिन हम भगवान श्री राम,माता जानकी ओर भैया लक्ष्मण के डोले को क्षेत्रीय भ्रमण कराया जाएगा. रावुवर को भगवान श्री राम का डोला दरेसी, कसेरठ बाजार,किनारी बाजार से भ्रमण कर मनकामेश्वर मंदिर पर पहुंचेगा. जिससे श्रद्धालु अपने आराध्य प्रभु श्री राम,माता जानकी ओर भैया लक्ष्मण के दर्शन कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details