भोजीपुरा विधानसभा की चुनावी चौपाल, तो इसलिए...मतदाताओं को बीजेपी नहीं सपा आ रही रास - Yogi Sarkar
बरेली जिले की भोजीपुरा विधानसभा (Bhojipura constituency) पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. यहां भी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए राजनीतिक दल मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं. हालांकि, जनता भी अपने जनप्रतिनिधियों के कामकाज का मूल्यांकन कर रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत भी मतदाताओं का रुख जानने की कोशिश कर रही है. सोमवार को टीम ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) के साढ़े चार वर्षो में किए गए विकास कार्यों को लेकर कस्बा धौंरा टांडा में चुनावी चौपाल की. आपको बता दें भोजीपुरा विधानसभा की कस्बा धौंरा टांडा नगर पंचायत है, जिसमे 80 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. यहां के लोग बताते हैं कि साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी हालात बदले नहीं. ग्रामीणों का कहना है यहां कई राईस मिल हैं, जिनसे सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स जाता है. फिर भी कस्बे का मुख्य मार्ग जर्जर है. मतदाताओं ने बीजेपी के 'सबका साथ सबका विकास' के नारे को जमला बताया.