बाराबंकी: प्रमुख सचिव कृषि ने गेहूं खरीद केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अपना गेहूं बेचने के लिए किसान सरकारी खरीद केंद्रों के प्रति कम दिलचस्पी ले रहे हैं. इसको लेकर प्रमुख सचिव ने खासी चिंता जताई है. प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी बुधवार को गेहूं खरीद केंद्रों का हाल जानने बाराबंकी पहुंचे. उन्होंने नगर के नवीन मंडी में चल रहे क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं भी पूछी. अब तक संतोषजनक खरीद न होने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए.