अल्ट्रासाउंड जांच से पहले करें तैयारी, नहीं तो आएगी गलत रिपोर्ट - एटा समाचार
एटा जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर वी. पी. सिंह ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे करीब दो दर्जन लोगों की रिपोर्ट एक जैसी ही आई. सभी मरीजों के पेट में गैस की समस्या रिपोर्ट में दिखाई जा रही थी, जबकि उनमें से कई मरीजों को पथरी की दिक्कत पहले की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में आ चुकी है. वी. पी. सिंह का कहना है कि देर से अल्ट्रासाउंड होने पर पेट लंबे समय तक खाली रहता है. जिससे विजन साफ नहीं होने के चलते उसमें गैस दिखाई पड़ने लगती है. इससे रिपोर्ट पर फर्क पड़ता है. इसका सिर्फ एक ही तरीका है कि सुबह खाली पेट जल्दी अल्ट्रासाउंड कराया जाए. साथ ही इसके लिए तैयारी की जाए जैसे रात के समय हल्का भोजन करें, पेट साफ रखें, यदि पेट साफ नहीं होता है तो उसके लिए दवा भी दी जाती है.