मैजिक चालक ने नहीं दिया साइड तो दारोगा जी को आया गुस्सा, जड़ दिया थप्पड़ - उन्नाव से वीडियो वायरल
उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात दारोगा लल्लू सिंह भदौरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दरोगा लल्लू सिंह भदौरिया मैजिक चालक को पहले तो थप्पड़ मार रहे हैं इसके बाद वह उसकी गाड़ी में बैठककर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. दरअसल चालक ने दारोगा जी को सड़क पर साइड नहीं दिया तो दारोगा जी का पारा हाई हो गया और उन्होंने मैजिक चालक को पीट दिया. वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने संबंधित दरोगा को निलंबित करते हुए जांच रिपोर्ट सीओ सफीपुर को सौंप दी है.