सहारनपुर: पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो को ऐसे सिखाया सबक
सहारनपुर: एक ओर जहां पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है. वहीं सभी सरकारे इसकी रोकथाम के लिए कदम उठा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 दिन पहले देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत को इस महामारी से बचने के लिए 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है, जिसमें कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा. साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखेंगे. इसी बात को लेकर सहारनपुर में कुछ लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया, जिन को पुलिस ने एक अपने अलग अंदाज में सबक सिखाया. मामला सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र का है. जहां पर कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आए, जिस पर कठोर कदम उठाते हुए सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने सभी लोगों को थाने बुलाया और उन्हें उचित दूरी पर सभी को खड़ा कर सबक सिखाया. यूपी पुलिस बगैर डंडे के भी लोगों को कान पकड़कर सबक सिखाते नजर आ रही है, जिसमें सीओ लोगों बोल रहे हैं कि आप लोग समाज के दुश्मन हैं, क्योंकि आप लोगों में से किसी ने भी लॉकडाउन का पालन नहीं किया है.