उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

उन्नाव में पुलिस फायरिंग स्टेशन बना डंपिंग यार्ड, डीएम कार्यालय के पास लग रहा कूड़े का ढेर - उन्नाव ताजा खबर

By

Published : Nov 2, 2021, 10:12 AM IST

उन्नाव नगर पालिका पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में जुटी है, दरअसल, शहर में डम्पिंग यार्ड होने के बाद भी जगह-जगह कूड़ा डंप किया जा रहा है. उन्नाव नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि अब ये लोग पुलिस फायरिंग रेंज की जमींन पर खुलेआम कूड़ा डंप कर रहे हैं. यह फायरिंग रेंज डीएम कार्यालय/आवास से महज 500 मीटर दूर है, जबकि उन्नाव सदर तहसील से चंद कदमों की दूरी पर है, बावजूद इसके यहां धड़ल्ले से शहर का सैकड़ों टन कूड़ा खुलेआम डम्प किया जा रहा है. यहीं नहीं इस कूड़े को बिना रोक टोक के पालिका कर्मी खुलेआम जलाते हैं, जो किसी भी जिम्मेदार को नजर नहीं आता, जबकि किसानों द्वारा पराली जलाने की तस्वीरें आसानी से सैटेलाइट द्वारा ले ली जाती हैं, और किसानो पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया जाता है. यही नहीं हिन्दू धर्म के त्योहार दीपावली में जहां सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे पर भी प्रदूषण के चलते रोंक लगा दी है, इसके बावजूद उन्नाव में नगर पालिका की हिटलरशाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं इस कूड़े वाली जगह के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि वह रात में मच्छरों से परेशान रहते हैं. वहीं जब या कूड़ा जलाया जाता है तो इससे इस कदर बदबू आती है मानों दम घुट जाएगा. वहीं शहरवासियों ने बताया कि दिन में भी मच्छर व मक्खी जीना मुहाल किए रहती हैं. जबकि इस कूड़े से कई तरह के संक्रमण भी फैलते हैं, शहरवासियों का कहना था कि वह कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details