उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

19 नवंबर को पीएम मोदी का झांसी दौरा, स्वागत के लिए बन रहा रम तुल्य की आकृति का स्वागत द्वार

By

Published : Nov 18, 2021, 9:52 PM IST

झांसी : 19 नवंबर को महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस है. जन्म दिवस के मौके पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं झांसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए झांसी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. खासतौर पर झांसी किले के आसपास के नजारे तो देखते ही बनते हैं. चाहे वो सड़कें हों या फिर पुरातत्व की इमारतें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए झांसी किले के मुख्य द्वार से पहले एक स्वागत द्वार बनाया जा रहा है, जिसको आकृति दी जा रही है. रम तुल्ले की रमतूला जिसको प्राचीन काल में रण तुला भी कहा जाता था. बताया जाता है कि रण तुल्ला युद्ध से पहले या युद्ध खत्म होने के वक्त बजाया जाता था. बुंदेलखंड में आज भी जब भी कोई शुभ कार्य होता है, तो उस कार्य को शुरू करने से पहले रण तुल्ला और नगाड़ा बजाकर शुरुआत की जाती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details