पीएम मोदी का काशी दौरा कल, देखें जनसभा स्थल की तैयारियां - पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
पीएम मोदी 23 दिसंबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणासी आ रहे हैं. बीते 12 दिनों के अंदर काशी उत्सव में पीएम मोदी का दूसरी बार आगमन हो रहा है. जहां वह काशीवासियों को 21 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे तो वहीं अमूल दूध प्लांट का भी शिलान्यास कर पूर्वांचल को एक नया उद्योग देंगे. इस दौरान अपने लगभग डेढ़ घण्टे के दौरे पर पीएम करखियाव में किसानों के जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यह पहला ऐसा मौका होगा, जब कृषि कानून वापसी के बाद पीएम किसानों से बात करेंगे.