गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा स्थल को सपाइयों ने गंगाजल से धोया... - सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के कासगंज में विगत 26 दिसंबर को जन विश्वास यात्रा के साथ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बारह पत्थर मैदान पर जनसभा की थी. बुधवार को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने इस जनसभा स्थल को गंगाजल से धोया. उनका कहना था कि जब अखिलेश यादव ने घर छोड़ा था तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगाजल से घर धुलवाया था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने से मैदान अपवित्र हुआ है. इस वजह से इसे गंगाजल से पवित्र किया जा रहा है.