तबलीगी जमात के लोगों पर केमिकल डालकर जला देना चाहिए- मुफ्ती जारताब रजा खान
पीलीभीत: दिल्ली मरकज से आने वाले तबलिगी जमात को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच मुफ्ती जारताब रजा खान ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा, कि इस देश को खतरे में इस जमात के लोगों ने डाला है, इन जमात के लोगों को केमिकल डालकर जला देना चाहिए.